वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 स्थित नर्मदेश्वर महादेव एवं थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में सवेरे से श्रद्धालुओं का महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को मुरलीगंज नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सवेरे से ही भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू कर दी. गंगा जल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र, धतूरा और फूल अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया.
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विशेष भक्तिभाव देखने को मिला. शिवभक्तों ने "हर हर महादेव" और "बम बम भोले" के जयघोष के साथ पूजा-अर्चना की. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लगी रहीं. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. दिनभर भजन-कीर्तन गूंजते रहे, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया. कई श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर दिनभर भगवान शिव की आराधना की.
मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी मुस्तैद रहा, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.
शाम को शिव बारात निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. नगरवासियों में इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया, और देर रात तक शिव आराधना चलती रहेगी.

No comments: