बताया गया कि दुष्कर्म की घटना सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णिया जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नाथपुर पंचायत के वार्ड 3 महिखंड में घटित हुई । पीड़ित परिजनों के अनुसार बुधवार को दिन में 13 वर्षीया नाबालिग अपने दादी को पानी देने के लिए खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के पश्चात उसकी हत्या कर लाश को मक्का के खेत में छुपा दिया गया। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश मिली। बाद में घटनास्थल पर पूर्णिया के एसपी अपने दल बल के साथ पहुंचे तथा परिजनों को न्याय का भरोसा देखकर रेल सेवा बहाल किया गया।
बिहारीगंज बनमनखी रेल खंड पर लगभग 7 घंटे तक रेल सेवा बाधित रहा। इस कारण उक्त रूट पर चलने वाली 05231 डीएमयू रेलगाड़ी महिखंड हाल्ट से पहले बदिया ढ़ाला पर 7 घंटे तक रूका रही । यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री सड़क मार्ग के रास्ते अपने गंतव्य गंतव्य तक पहुंचाना चाह रहे थे। लेकिन सड़क मार्ग भी अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पूर्णिया के एसपी तथा बनमनखी के आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
बिहारीगंज से खुलने वाली ट्रेन पर भी पड़ा इसका असर
नाबालिक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बिहारीगंज बनमनखी रेलखंड को चार घंटे तक ठप्प रखने के कारण रेल सेवा पूरी तरह चरमरा गई। इस कारण उक्त रेल खंड पर रेल का परिचालन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया।
बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन अपने नियत समय पर ट्रेन नहीं पहुंच पायी।जबकि उसके पहुंचने का समय 3:35 बजे संध्या है। लेकिन ट्रेन 6:00 बजे तक भी बिहारीगंज स्टेशन नहीं पहुंची।वहीं स्टेशन अधीक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रेल सेवा प्रभावित होने के कारण ट्रेन परिचालन में देरी हो रहा है। कल से स्थिति सामान्य हो जाएगी. वहीं उक्त अव्यवस्था के कारण माल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई । ट्रेन संख्या 75263 डीएमयू ट्रेन जो बिहारीगंज से सहरसा के लिए प्रस्थान करती है। उसके पहुंचने का निर्धारित समय 3:35 है तथा प्रस्थान करने का निर्धारित समय 4:30 बजे है। लेकिन वह ट्रेन पूर्णिया से वापस 5:50 बजे बिहारीगंज पहुंची। इस कारण यात्री काफी परेशान दिखे।
यात्री विजय कुमार, रमेश कुमार, वकील मंडल आदि ने बताया कि वे सभी 10 बजे वाली ट्रेन से पूर्णिया जा रहे थे। लेकिन बदिया ढाला के रेलसेवा बाधित रहने के कारण उन्हें वहां से वापस घर लौटना पड़ा। दोबारा जब वह स्टेशन आए तो यहां भी ट्रेन उन्हें नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण वह अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पा रहे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
.jpeg)
No comments: