लूट-खसोट का पर्याय बन चुकी है मधेपुरा नगर परिषद : कुमारी विनीता भारती

पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह प्रमुख विपक्ष नगर परिषद मधेपुरा कुमारी विनीता भारती ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नगर परिषद में कई लूट की बात कही.

कुमारी विनीता भारती ने कहा कि जिला पदाधिकारी महोदय के आवास वाले वार्ड में मात्र छः माह पूर्व बने रोड को फिर से कार्यपालक महोदया व मुख्य पार्षद महोदया के छत्रछाया में बन रहा है. यह कैसा परिषद है जहाँ जिला पदाधिकारी महोदय के आवास वाले वार्ड में यह हाल है तो बातये समूचे नगर में क्या हो रहा होगा. आज नाला के नाम पर लूट मची है. समूचे शहर में नाला खुला हुआ है और नाला के नाम पर लागातार करोड़ों की लूट हो चुकी है.

ठंड ख़त्म होने को आई है और अभी तक एक भी वार्ड में कंबल का वितरण नहीं हुआ है. कुछ दिन बाद पता चलेगा कि लाखों का कम्बल नगर परिषद बाँट चुकी है कागज पर. नगर परिषद में इस भीषण ठंड में भी अभी तक नगर परिषद द्वारा एक भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं कर पाई है. आखिर यह कैसा नगर परिषद है. लगातार कार्यपालक महोदया ओर मुख्य पार्षद महोदया के लड़ाई में नगर का विकास मानो ठप्प सा हो चुका है. नगर परिषद सिर्फ और सिर्फ लूट का अड्डा बन कर रह गया है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि साफ-सफाई के नाम पर लाखों रूपया हर महीने खर्च हो रहा है और गंदगी का अम्बार हर जगह फैला हुआ है.  नगर की जनता ने मुझे विपक्ष और सशक्त विपक्ष में बैठाया है. आप तो एक विपक्ष का सम्मान तक सही से नहीं करती है तो जनता का सम्मान क्या करती होंगी. आप लागातार इस समाजवाद की धरती को कलंकित करके रख दी हो. मधेपुरा की भोली - भाली जनता मुख्य पार्षद विहीन तो है अब वो कार्यपालक विहीन भी आपको मान चुकी है. एक भी जनता का आवास बिना 25000 दिए पास नहीं हो पा रहा है. आधे से अधिक वार्ड को उनके पति-पुत्र ही संचालित कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए दुःखद है. मैं एक विपक्षी होने के नाते नगर की जनता के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी हूँ और आगे भी लड़ती रहूंगी. यह मेरा प्रण है, नगर की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है और बहुत जल्द एक बड़ी लड़ाई का आगाज करुँगी. ज़ब तक इस भ्रष्ट कार्यपालक महोदया को यहाँ से हटवा नहीं दूंगी तब तक संघर्ष करती रहूंगी और नगर के विकास के लिए लड़ती रहूंगी.

लूट-खसोट का पर्याय बन चुकी है मधेपुरा नगर परिषद : कुमारी विनीता भारती लूट-खसोट का पर्याय बन चुकी है मधेपुरा नगर परिषद : कुमारी विनीता भारती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.