डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि– “भाषा भारत की विविधता को एकता के सूत्र में बाँधने वाली अटूट कड़ी है। भाषा एक दूसरे से जुड़ने का सहज और सरल साधन भी है। भाषा भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता की महत्वपूर्ण कड़ी के साथ ही हमारी पहचान की मजबूत बुनियाद भी है।”
वहीं हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि “बच्चों को भाषा में शिक्षा देने हेतु उन्होंने “वंदना की पाठशाला” का शुभारंभ किया है और इस पाठशाला में किसी भी स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं. डॉ वंदना कुमारी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो बढ़ – चढ़कर अपने बच्चों को इस पाठशाला में शामिल करें एवं उन्हें भाषाओं में आने वाली कमियों को दूर करावें. उन्होंने अभिभावक एवं बच्चों को बताया कि “वंदना की पाठशाला” का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का भी शुभारंभ हो गया है और इस लिंक पर https://tinyurl.com/frxdb4hs अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अबतक 122 बच्चों ने इस लिंक के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया. अभिभावकों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. यह पाठशाला 12 जनवरी 2025 से प्रत्येक रविवार 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी.
इस कार्यक्रम में अभिभावक ‘संतोष कुमार’ ने भी सभा को कुछ शब्द बता कर प्राचार्य डॉ बन्दना कुमारी की प्रशंसा की और कहा कि कैसे बच्चों की भाषा प्रभावित है और भाषा को शुद्ध करने के लिए “वंदना की पाठशाला” कैसे प्रभावशाली साबित होगी. इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह, बरुण कुमार सिंह, अरबिंद कुमार सिन्हा, अमितेश कुमार, मुस्कान सिन्हा, प्रीति सिंह, नेहा कुमारी, हरे राम यादव, आशुतोष कुमार, किरण कुमारी, प्रोफेसर आरती झा एवं मीडिया से मुरारी सिंह, प्रशांत कुमार, मुकुल वर्मा एवं सैकड़ों अभिभावक तथा बच्चे मौजूद थे.
No comments: