जिला प्रशासन एवं नागरिक टीम के बीच फैंसी/मैत्री मैच का आयोजन

आज दिनांक 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस, 2025 के शुभ अवसर पर बी.एन मंडल स्टेडियम, मधेपुरा में जिला प्रशासन एवं नागरिक टीम के बीच फैंसी/मैत्री मैच का आयोजन किया गया। 

मैच 15 ओवर का खेला गया। जिसमें जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की कप्तानी एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा डॉ० संदीप सिंह की उप कप्तानी में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा 15 ओवर में 165 रन बनाया गया। जिसके विरुद्ध नागरिक टीम के द्वारा 104 रन की प्राप्ति की गई। 

इस प्रकार जिला प्रशासन, मधेपुरा की टीम विजय रही। इस मैत्री मैच में अर्धशतक लगाकर मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के नाम हुआ।

जिला प्रशासन एवं नागरिक टीम के बीच फैंसी/मैत्री मैच का आयोजन जिला प्रशासन एवं नागरिक टीम के बीच फैंसी/मैत्री मैच का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.