मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा बाजार में देर रात अज्ञात चोरों ने माही ज्वेलर्स दुकान का शटर काटकर करीब 5 लाख के जेवरात लेकर रफूचककर हो गए। जब सुबह व्यवसाई अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर कटा हुआ है और दुकान के सेफ से सभी कीमती जेवरात गायब हैं। इसके बाद व्यवसाई ने मुरलीगंज पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौक़े वारदात पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गयी।
बताया जा रहा है कि बाजार मे इससे पूर्व भी कई चोरी की घटना घटित हुई है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया इस बाजार में पहले भी कई चोरी की घटना घटित हुई है। चोरी के समान भी पुलिस ने बरामद किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन और एसपी मधेपुरा से स्थाई पुलिस कैम्प की मांग की है ताकि चोरी की घटनाओं से निजात मिला सके।
वहीं इस मामले को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है, बहुत जल्द चोरी की घटना का उदभेदन कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन, उपसंपादक)
सोने चांदी की दुकान का शटर काटकर चोरों ने उड़ाए करीब 5 लाख कीमत के जेवरात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 30, 2024
Rating:
No comments: