भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, NH जामकर किया बवाल


मुरलीगंज प्रखंड में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और झड़प, इस दौरान एक व्यक्ति हुआ घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुख्य सड़क एन एच 107 जाम। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर वार्ड 01 से जुडा है, जहाँ भूस्वामी गणेश मंडल और रतनदीप सिंह के बीच भूमि विवाद मे जमकर हुई मारपीट और झड़प। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। 

बताया जा रहा है कि पूर्व से जमीन पर गणेश मंडल का कब्ज़ा है और बाद में रतनदीप सिंह ने उक्त जमीन किसी से रजिस्ट्री करवा लिया है। इसी बीच रतनदीप सिंह अपने लोगों के साथ जमीन जोतने पहुंचे जिस कारण दोनों पक्षों में भिडंत हो गई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे भांजे गए जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे रखे पांच बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण सहित भूस्वामियों ने सहरसा पूर्णियाँ एन एच 107 मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। 

 सूचना उपरांत पाकर मौक़े वारदात पर पंहुँचे इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवा दिया. बता दें कि इस दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। 

वही मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि त्रिफुल देवी पति रत्नेश मंडल के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, NH जामकर किया बवाल भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, NH जामकर किया बवाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.