BPSC अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI का आक्रोश मार्च

आज दिनांक -30-12-2024 को मधेपुरा में पटना में BPSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में विशाल आक्रोश मार्च निकला । 

आक्रोश मार्च में सैकड़ों के संख्या में छात्र और छात्राओं का हुजूम टी पी कॉलेज मधेपुरा से निकलकर पुराने बस स्टैंड स्थित बी पी मंडल के प्रतिमा तक पहुंचे । जहां आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई । आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार राज्य के छात्र और युवाओं से जंग लड़ रही है । BPSC अभ्यर्थी बीते 14 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है । जहां सरकार का कर्तव्य था कि वो छात्रों से मिलकर उनके समस्याओं को सुने, उनके सवालों के जवाब दे लेकिन सरकार लगातार पुलिसिया दमन के सहारे छात्रों के ही आवाज को कुचल रही है। अब तक कई बार लाठीचार्ज हुए । बीते रात सरकार ने दमन और बर्बरता का सारा सीमा पार कर दिया । छात्रों पर वाटर केनन चलाया गया, लाठियां बरसाई गई, सड़कों पर घसीटा गया और बहुत से छात्र और छात्राओं की गिरफ्तारी भी हुई है ।

 जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि छात्रों पर चली एक - एक लाठियों का हिसाब सरकार को देना होगा । छात्र का दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होता है तब तक छात्र और युवा सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे । वहीं अभ्यर्थी मोनिका झा और किमी यदुवंशी ने कहा कि छात्र अपने घरों से बाहर रहकर वर्षों तक कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते है और जब परीक्षा देने जाते है तो प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक हो जाते हैं । हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । सरकार को हमारे सवाल के जवाब देने पड़ेंगे ।

 आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से छोटी कुमारी, रैना यादव, बंदना कुमारी, काजल प्रिया, पल्लवी यादव, ब्यूटी कुमारी, जूही कुमारी, नेहा कुमारी, सपना कुमारी, निरंजन कुमारी, निकी कुमारी, जिला सचिव सोनू कुमार, कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार विमल, सचिव संतन कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, चंदन राय, अमलेश कुमार, शंकर कुमार, दीपक यादव, नीतीश कुमार यादव, सज्जन कुमार, मो कैफ, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अमलेश आनंद, अंशु पासवान, सचिन कुमार, विनीत कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
BPSC अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI का आक्रोश मार्च BPSC अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI का आक्रोश मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.