नए साल में आधुनिक सुविधा वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलेगी कई तरह के जांच की निःशुल्क सुविधा
मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के करीब 2 लाख की आबादी को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के लिए मुख्यालय स्थित संचालित अस्पताल परिसर में 7 करोड़ से निर्माणाधीन 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है। केंद्र का ज्यादातर निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। भवन में संसाधन जुटाने की कवायद चल रही है। नए वर्ष यानी एक जनवरी से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इस भवन में मरीजों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरण लगाए जाएंगे। इससे मरीजों को किसी बीमारी की जांच के लिए निजी जांच घरों का रूख नहीं करना पड़ेगा। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी कक्ष, पंजीकरण केंद्र, प्रयोगशाला, एक्सरे, ऑपरेशन थिएटर, निशुल्क दवा केंद्र, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष स्त्री पुरुष व शिशु वार्ड, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, खून, बलगम, एचआईवी, थाइराइड, सुगर समेत कई तरह की जांच की निःशुल्क सुविधा रहेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों के लिए यह काफी लाभदायक साबित होगा। नए साल में यह सुविधा मरीजों को मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में अभी तक इलाज के लिए 15 से 20 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर लोगों को सदर अस्पताल मधेपुरा तक जाना पड़ता है। अब लंबी दूरी सफर कर इलाज कराने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अब बहुत सारी बीमारियां का स्थानीय स्तर पर समुचित इलाज हो पाएगा। वर्तमान में मरीज या तो जिले के निजी नर्सिंग होम जाने को विवश होते हैं या पड़ोसी जिला सहरसा में इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ती है।
इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने के लिए घैलाढ़ प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य के निर्माण की कवायद शुरू की गई थी। हालांकि यह योजना 5 वर्ष पूर्व ही नीतीश कुमार द्वारा घैलाढ़ को उपलब्ध कराई गई थी। पर भूमि की अनुपलब्धता के कारण भवन केंद्र निर्माण दो वर्षो से अटका पड़ा था। जिला प्रशासन के पहल पर पीएचसी परिसर में ही पुराने भवनों को डिस्मेंटल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए जगह दी गई जो अब बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी। स्थान देने के बाद तेजी से निर्माण कार्य होने के कारण बहुत जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन शुरू हो जाएगा। इस तरह इस स्वास्थ्य इकाई के निर्मित होने के बाद प्रखंड के करीब 2 लाख की आबादी के चिकित्सा में खासी सुविधा मिलेगी, वहीं प्रखंड मुख्यालय में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के नवनिर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता है।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
नए साल में आधुनिक सुविधा वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलेगी कई तरह के जांच की निःशुल्क सुविधा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 31, 2024
Rating:
No comments: