इससे पहले वालीबॉल का प्रशिक्षण कैम्प बी.एस.एस.कॉलेज, सुपौल में लगाया गया था। जहाँ टीम के कोच राकेश कुमार ने वालीबॉल के तमाम दाँव पेंच सिखाए। ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम का मैनेजर बी.एस.एस.कॉलेज के स.प्राध्यापक डॉ.सुजीत कुमार वत्स और कोच राकेश कुमार को बनाया गया है।
कुलपति प्रो. (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कबड्डी टीम की तरह हमारी वॉलीबॉल टीम में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र ने सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचकर टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पहले शनिवार को बी.एस.एस. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वालीबॉल कैम्प में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अनुशासित होकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है।
कुलसचिव प्रो.(डॉ.) विपिन कुमार राय, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।
टीम इस प्रकार है :-
सौरभ कुमार (कप्तान), बीनू मिश्रा (उपकप्तान), विकास कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार झा, मनीष कुमार, मिथुन कुमार, संदीप कुमार, शुभम कुमार, कौशल कुमार झा, कार्तिक कुमार और पवन कुमार।
(वि. सं.)
No comments: