मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के चेहरें पर खुशी की झलक देखी जा रही थी। वहीं विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर- गुलाल लगाकर एवं विजयी प्रत्याशी को माला पहना कर स्वागत किया। शंकरपुर के 06 पैक्सों पर हुए चुनाव की मतगणना के बाद चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार पुराने चेहरे एवं दो नए चेहरे ने जीत दर्ज की। जिसमें दो महिला प्रत्याशी ने भी बाजी मारी। गणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे।
सभी जीते हुए पैक्स अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जिरवा मधेली पंचायत में अशोक कुमार -1374, राम शोभा यादव 950 अवैध 113, रामपुर लाही में अनिता देवी -1180 मोहम्मद अनुल होदा -250 , कुमार आकाश मणि आजाद -108 अवैध 49, मौरा झरकाहा में संजय कुमार -1081 कौशलेंद्र कुमार 668 सुरेश कुमार -27 अवैध 146 परसा में विजय कुमार राय -855 पप्पू कुमार 385 अवैध -45 बेहरारी -पूनम देवी -540 मनोज यादव 86 श्याम किशोर यादव -441 अवैध 47 वहीं गिद्दा पंचायत में नवनिर्वाचित पूर्व मुखिया सुरेश यादव ने जीत दर्ज किया।
इस दौरान डीसीएलआर सुजीत कुमार, सीओ राहुल कुमार थानाध्यक्ष रौशन कुमार सीडीपीओ स्वाति कुमारी बीपीआर ओ विजय कुमार,बीसीओ रमेश कुमार, कार्यालय सहायक बिनोद कुमार,प्रशिक्षु डीसीएलआर रानी कुमारी,नाजीर इन्द्र भूषण कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।वहीं मतगणना के दौरान सदर एसडीएम संतोष कुमार ने केंद्र का जायजा लिया।
No comments: