गर्व के पल: मधेपुरा के नवीन नयन लंदन में प्रतिष्ठित "Leadership and Inspiration Award" से सम्मानित

23 नवंबर को, मधेपुरा, भीरखी,  के नवीन नयन को स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल में समुदाय में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लंदन में अत्यंत प्रतिष्ठित "Leadership and Inspiration Award" से सम्मानित किया गया। 

यह पुरस्कार साउथॉल कम्युनिटी एलायंस द्वारा आयोजित चौथे वार्षिक साउथॉल कम्युनिटी अवार्ड्स के दौरान प्रदान किया गया जहां उच्च गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस समारोह में ईलिंग के मेयर, यवोन जॉनसन, साउथॉल के सांसद, होली थॉमस और पूर्व सांसद साउथॉल उपस्थित थे।

नवीन नयन भिरखी मधेपुरा, बिहार के रहने वाले हैं, जो योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता के बेटे हैं और हाल ही में 2023 में लंदन में गए हैं। वो एक प्रतिष्ठित सरकारी स्वास्थ्य सेवा संगठन के साथ काम करते हैं और NHS में एक वरिष्ठ व्यावसायिक चिकित्सक व न्यूरोसाइंस मानसिक स्वास्थ्य प्रैक्टिशनर  के रूप में कार्यरत हैं। उनके उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें शीर्ष तीन पुरस्कार विजेताओं में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। 

उनका कार्य बुजुर्गों और जटिल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों वाले व्यक्तियों की चिकित्सा हेतु है। नवीन नयन का  दृष्टिकोण न केवल व्यक्तिगत रोगी देखभाल को संबोधित करता है बल्कि सामुदायिक समावेश पर भी जोर देता है।

अपने इन कार्यों के अलावा, नवीन विभिन्न सामुदायिक संगठनों के साथ स्वयंसेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं ! पूर्व में भी नवीन नयन को रोगियों के लिए उनके उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और  मानवता की सेवा के उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है ।

नवीन नयन को इस अति विशिष्ट अवार्ड से नवाजे जाने पर मधेपुरा का नाम लंदन में भी गर्वान्वित् हुआ है। मधेपुरा टाइम्स परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.

(विशेष संवाददाता)

गर्व के पल: मधेपुरा के नवीन नयन लंदन में प्रतिष्ठित "Leadership and Inspiration Award" से सम्मानित गर्व के पल: मधेपुरा के नवीन नयन लंदन में प्रतिष्ठित "Leadership and Inspiration Award" से सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.