BNMU: दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आदर्श कॉलेज, घैलाढ़ में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों के पुरुष एवं महिला टीम हिस्सा ले रही है. 

बुधवार को शुरू हुए इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) विमलेंदु शेखर झा ने किया. उनके साथ विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. (डॉ) विपिन कुमार राय, बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. (मो) अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. रत्नदीप भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. उसके बाद अतिथियों को चादर, मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया और बैज लगाया गया. उसके बाद फीता काटकर कुलपति ने अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. कुलपति, रजिस्ट्रार एवं अन्य अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनको प्रोत्साहित किया. 

अपने संबोधन में कुलपति महोदय ने कहा कि शिक्षा की तरह खेल में भी हमारे इलाके में अनंत संभावना है. संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार द्वारा ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. हमारा विश्वविद्यालय इसको आयोजित करने में सक्षम है. उन्होंने आदर्श कॉलेज, घैलाढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस विश्वविद्यालय में जितने भी एफिलिएटेड कॉलेज देखे हैं उसमें आदर्श कॉलेज की विधि व्यवस्था और सफाई सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि आदर्श कॉलेज घैलाढ़ को अगले साल से बड़ा खेल आयोजन की जिम्मदारी दी जाएगी. 

रजिस्ट्रार डॉ. विपिन कुमार राय ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है. हमारा विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करेगा. क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. (मो) अबुल फज़ल एवं क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने विश्वविद्यालय द्वारा खेल के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इस बार अधिक से अधिक टीम को अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए भेजा जा रहा है ताकि उन्हें बड़ी प्रतियोगिता में खेलने का अनुभव हो सके. 

सबसे पहले पुरुष वर्ग में आदर्श कॉलेज, घैलाढ़ के विकास का मुकाबला मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के नीरज से हुआ, जिसमें विकास ने नीरज को पराजित किया. महिला वर्ग में टीपी कॉलेज, मधेपुरा की शिवानी ने आदर्श कॉलेज, घैलाढ़ की अभिलाषा कुमारी को हराया. गुरुवार को दोनों वर्गों में प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा. 

इस दौरान डॉ.अभय कुमार और डॉ.अनिल कुमार विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य के रूप में मैदान में मौजूद रहे. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. अंत में कॉलेज के सेक्रेटरी ई. प्रणव प्रकाश ने आगत सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. 

इस अवसर पर डॉ. अनंत कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. आभा रानी, प्रो. मीरा कुमारी, प्रो. नंदकिशोर कुमार, बॉल बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, कबड्डी और कुश्ती के चर्चित रेफरी अरुण कुमार, कॉलेज के पीटीआई ओम प्रकाश यादव और राजेन्द्र कुमार, पत्रकार राम पुकार कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया और क्रीड़ा स्थल पर खेल के दौरान भारी मात्रा में दर्शकों की उपस्थित रही.

BNMU: दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन BNMU: दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.