मधेपुरा/ लायंस क्लब के बैनर तले गुरूवार को शहर के काॅलेज चौक स्थित शान्ति आदर्श मध्य विद्यालय के समीप एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर तीन दर्जन से अधिक महिला पुरूष का डायबिटीज और ब्लडप्रेशर की जांच कर उन्हें रोगों से बचाव आवश्यक सलाह दी।
मालूम हो कि लायंस क्लब द्वारा पिछले 13 दिनों से शहर के अलग अलग जगहों पर डायबिटिक अवेयरनेस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का संचालन लायस डाॅ• प्रवीण कुमार, डाॅ• प्रणब कुमार, डाॅ• हिमांशु कुमार, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुमन पोद्दार, शम्भू साह आदि ने किया ।
इसी कड़ी मे गुरूवार को शहर के काॅलेज चौक स्थित शुबह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जहां महिला सहित 40 लोगों का डायबिटीज और ब्लडप्रेशर का जांच किया । जांच के दौरान जिन लोगों में रोग पाया गया उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा उनसे बचाव आवश्यक सलाह दी गयी. साथ ही बदलते मौसम में दिनचर्या का पूरा ख्याल रखने और नियमित दवा के साथ साथ समय समय पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लेने सलाह दी ।
इस मौके पर डाॅ• प्रवीण कुमार, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शम्भू साह ने बताया कि लायंस क्लब के द्वारा चलाये जा रहे डायबिटीज और ब्लडप्रेशर अवेयरनेस अभियान का उद्देश्य है कि आम लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे । इस अभियान के तहत अबतक सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. यह अभियान 24 नवम्बर तक चलेगा ।
एक अन्य खबर के तहत लायंस क्लब के सौजन्य से गुरूवार सदर प्रखंड के साहुगढ़ पंचायत के भगवानपुर टोला में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार सहित 10 पेड़ को लगाया गया । लायन डाॅ• हिमांशु ने कहा कि प्रदूषण के खतरे को देखते हुए लायंस क्लब ने पौधरोपण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इस के तहत लगातार पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के लायस डाॅ• हिमांशु, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुधाकर पाण्डेय, सुमन पोद्दार आदि शामिल थे।
No comments: