बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज अंतर्गत पूर्व मध्य क्षरेल के बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि बिजली गुल होने पर टिकट काउंटर भी अंधेरे में डूब जाता है. टिकट बेचने व खरीदने वाले को अपना अपना मोबाइल जलाकर काम करना पड़ता है. इससे यात्रियों के जानमाल का खतरा हमेशा बना रहता है. बिजली गुल होने पर पूरा स्टेशन परिसर अंधकार में डूब जाता है. नाममात्र का एक छोटा सा भेपर लाईट स्टेशन भवन के ऊपर है, जिसके सहारे भरसक अंधेरा दूर करने का प्रयास किया जाता है. दो-दो बड़ा जेनरेटर सेट है लेकिन वह सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर स्टेशन की शोभा बढ़ा रहा है.

प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित शौचालय में ताला लगा रहता है. इस कारण खासकर महिला यात्रियों को प्रातः कालीन ट्रेन के समय इधर उधर भटकना पड़ता है. शौचालय का पूरा परिसर अंधकार में डूबा रहता है. इसके अलावे पीने का शुद्ध पानी, स्टेशन सेड, चहारदीवारी आदि के नहीं रहने से भी आमजनों व यात्रियों को परेशानी होती है.

उपरोक्त बावत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा शौचालय परिसर को गंदा कर दिया जाता है तथा दरवाजे को भी नुकसान पहुंचाता है. इस कारण उसमें ताला लगा के रखा जाता है. हालांकि उन्होंने ट्रेन के समय ताला खोलने की बात कही लेकिन सोमवार की सुबह ट्रेन परिचालन के समय शौचालय में ताला लटक रहा था. वर्तमान समय में उक्त रेलखंड पर तीन तीन जोड़ी ट्रेन का परिचालन किया जाता है बावजूद स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा का घोर अभाव है.

(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.