राष्ट्रीय सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा के सुगंध कुमार का बिहार के 12 सदस्यीय टीम में चयन
उक्त बावत जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार ने बताया कि सुगंध कुमार का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन मधेपुरा के लिए गौरव की बात है. ज़िले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं जिसमें कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार की अहम भूमिका है. सुगंध के चयन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा निकिता कुमारी ने कहा कि मधेपुरा विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, जिसका परिणाम सबके सामने है. कबड्डी के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं.
चयनित होने पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सह राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, उपाध्यक्ष डॉक्टर अमिताभ कुमार, सुमित कुमार आनंद, प्रवीण कुमार, विमल कुमार भारती, अमरेंद्र कुमार अमर, कैलाश कुमार कौशल, दिलीप कुमार हेडबाल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, गुलशन कुमार, प्रेम शंकर कुमार, अमित कुमार, सौरभ कुमार आदि ने बधाई दी.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2024
Rating:

No comments: