कहा कि हाल के दिनों में पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा समाचार संकलन करने में व्यवधान पैदा किया गया और कुछ मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक छायाकार का मोबाइल छीन कर सदर एसडीएम के द्वारा उसे जेल भेजने की धमकी दी गई. इसके एक दिन बाद ट्रैफिक एसआई अमित कुमार ने समाचार संकलन करने और फोटो खींचने के दौरान कुछ पत्रकारों के साथ अभद्रता की. पत्रकारों का फोटो खींचते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी.
इन घटनाओं जिले के पत्रकार बेहद आहत हैं. आपके नेतृत्व में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे स्थानीय पत्रकार ऐसे दुर्व्यवहार पर आपसे कारवाई की अपेक्षा करते हैं. मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ. सरोज कुमार धर्मेंद्र भारद्वाज डॉ. अमिताभ कुमार, जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, जिला महासचिव सुनीत साना, सदस्य दिलखुश कुमार मौजूद रहे.
No comments: