दुर्व्यवहार से आहत आइरा इंटरनेशनल के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

बुधवार को आइरा इंटरनेशनल के शिष्ठ मंडल ने जिलाधिकारी के नाम डीपीआरओ संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि आपके सहृदय सहयोग के कारण स्थानीय मीडिया सकारात्मक सोच के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने का प्रयास कर रही है. 

कहा कि हाल के दिनों में पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा समाचार संकलन करने में व्यवधान पैदा किया गया और कुछ मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक छायाकार का मोबाइल छीन कर सदर एसडीएम के द्वारा उसे जेल भेजने की धमकी दी गई. इसके एक दिन बाद ट्रैफिक एसआई अमित कुमार ने समाचार संकलन करने और फोटो खींचने के दौरान कुछ पत्रकारों के साथ अभद्रता की. पत्रकारों का फोटो खींचते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी. 

इन घटनाओं जिले के पत्रकार बेहद आहत हैं. आपके नेतृत्व में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे स्थानीय पत्रकार ऐसे दुर्व्यवहार पर आपसे कारवाई की अपेक्षा करते हैं. मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ. सरोज कुमार धर्मेंद्र भारद्वाज डॉ. अमिताभ कुमार, जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, जिला महासचिव सुनीत साना, सदस्य दिलखुश कुमार मौजूद रहे.

दुर्व्यवहार से आहत आइरा इंटरनेशनल के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन दुर्व्यवहार से आहत आइरा इंटरनेशनल के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.