कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा गांव में आयोजित खुर्दा महोत्सव में बालक व बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले पटना की टीम ने जीत दर्ज की। खुर्दा करुबैली में खुर्दा महोत्सव के दौरान सांसद पप्पू यादव व राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
शुक्रवार को बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में पटना टीम ने दरभंगा की टीम को 35-15 के अंतर से हरा कर विजेता शील्ड पर कब्जा कर लिया। जबकि शनिवार को खेले गए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने मधेपुरा की टीम को 52-25 से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। इससे पहले पटना, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, बक्सर के बालक बालिका वर्ग के टीमों के बीच लीग मैच खेले गए। बालक वर्ग में पटना के खिलाड़ी प्रेम कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं बालिका वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पटना के ही सुरुचि को चुना गया। प्रतियोगिता में अरुण कुमार, संजय दत्तरे की देख रेख में संपन्न हुआ।
मैच में अंपायर के रूप में जयशंकर चौधरी, प्रवीण कुमार, रोशन कुमार, गुलशन कुमार, गौरीशंकर कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, रंजीत लाल, प्रकाश कुमार, सुनील कुमार, मुरली कुमार, नरेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, फरीदा खातून ने भूमिका निभाई। कमेंट्री प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार ने किया।
शनिवार को फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले सांसद पप्पू यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खुर्दा महोत्सव सांस्कृतिक व सामाजिक रूप से देश दुनिया में अलग पहचान बनाएगी। इसके लिए सबों के प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खुर्दा महोत्सव को आगे बढ़ाने में वे हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति व सद्भाव के साथ मेला व अन्य कार्यक्रम का आनंद उठाने की बात कही।
कबड्डी प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के विजेता टीम को आयोजन समिति अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, सचिव विनोद यादव, सुशील कुमार यादव, मनोज यादव, दुखमोचन यादव, अरविंद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया। मौके पर मां जानकी चैरिटेबल के अध्यक्ष मृणाल कुमार ,ट्रस्टी सदस्य देवराज अर्स उर्फ अजीर बिहारी, गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,अनिरुद्ध प्रसाद यादव , मो गिलवान, मुखिया प्रतिनिधि तेज नारायण यादव, गौरव कुमार, मंटू सिंह, रणधीर कुमार, सुशील यादव, कुंदन कुमार, पंकज कुमार समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
खुर्दा महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने दर्ज की जीत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2024
Rating:
No comments: