हरियाणा के गुरुग्राम के हंस एन्क्लेव में शुक्रवार को हुई एक दुखद घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब दो मजदूर और एक मिस्त्री निर्माणाधीन मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने वाटर टैंक की शटरिंग खोलने गए थे, इसी दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वाटर टैंक में यह हादसा हुआ, उसे पिछले हफ्ते ही बनाया गया था। मो हामिद के पुत्र मो सागीर पड़वा नवटोल वार्ड नंबर 5 पिछले तीन वर्षों से वहां रहकर काम कर रहा था जबकि मो इस्माइल के पुत्र मो संम्मद घर पड़वा नवटोल वार्ड नंबर 5 के निवासी के रूप में पहचान की गई
वही तीसरे मृतक युवक की पहचान कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी भित्ता टोला महंती शाह के पुत्र राजकुमार के रूप में की गई.
हंस एन्क्लेव में वाटर टैंक के लिए लगाए गए लिंटल की शटरिंग खोलने के लिए शुक्रवार सुबह पहले एक मजदूर अंदर गया, लेकिन काफी देर तक वह बाहर नहीं आया। इसके बाद उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर उस टैंक में उतरा और वह भी बाहर नहीं आया। जब दोनों मजदूर काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो वहां मौजूद मिस्त्री भी अंदर चला गया और वह भी बाहर नहीं लौट सका । जिसके बाद निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचायाऔर पुलिस को खबर दी।
पुलिस के आने के बाद तीनों मजदूरों को वाटर टैंक के अंदर से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां पर तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि तीनों मजदूर करीब 15 दिन से बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि वाटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है। आठ दिन पहले इसमें डेढ़ फीट जगह को छोड़कर बाकी जगह पर लिंटल डाला गया था। शुक्रवार सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे गए। यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि वाटर टैंक में जहरीली गैस बन गई होगी, जिसकी वजह से मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा।

No comments: