निदेशक डॉo बन्दना कुमारी ने नर्सरी से आठवीं तक के छात्र – छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी किया l सभी सफल बच्चों को बधाई व शुभकामना दिया l अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सतत व निरंतर सीखने की प्रक्रिया है l छात्र, शिक्षक, अभिभावक, एवं विद्यालय प्रशासन मिलकर बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं l

बच्चों के बेहतर रिपोर्ट कार्ड देखकर अभिभावकों ने
संतोष व्यक्त किया, वहीँ कुछ छात्रों के अभिभावकों ने उनके और तरक्की हेतु कई
सुझाव व मार्गदर्शन दिया l जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह अभिभावक के तौर पर मौजूद थे,
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता बच्चों के परवरिश पर और
ज्यादा जागरूक रहें, खासकर लड़कों के प्रति, बच्चियों के प्रति पालन – पोषण से
लेकर, उसके अनुशासन निगरानी तथा मोबाइल के अधिकतम प्रयोग पर रोक लगाने की अपील की
l
वहीँ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश – धीरज कुमार राय एवं सब जज राजेश कुमार ने सभी बच्चों को
शुभकामनाएँ दी एवं कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l विभिन्न अभिभावकों ने
शिक्षक से मिलकर बच्चों के विकास के लिए विस्तृत चर्चा की l सभी सफल बच्चों को
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया l इस दौरान अभिभावक अपने
बच्चों के साथ सेल्फी पॉइंट में सेल्फी लेते बहुत खुश दिखे l
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2024
Rating:

No comments: