मछली व्यवसायी से नगदी और मोबाइल लूटने वाले को पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार

मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार अपराधी को  महज कुछ घंटो में  घैलाढ़ ओपी क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अपराधी भागने मे सफल रहा ।

ए एसपी प्रवेन्द्र भारती ने सदर थाना मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि गुरुवार की सुबह 04 बजे के आसपास साहुगढ़ भातू टोला का एक मछली व्यवसायी सतीश कुमार अपने बाइक से अपने घर से मछली लाने जा रहा था कि मनहरा स्थित चुल्हाय चौक के निकट पहुंचा तो एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर आगे से घेर लिया और हथियार के नोक पर उनसे 5 हजार नगदी और मोबाईल  लूट कर फरार  हो गए । पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाना को दी ।

उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलते सदर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अपराधी का भागने का लोकेशन लिया । पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी घैलाढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने भाग रहे अपराधियो का पीछा करते घैलाढ़ ओपी  अन्तर्गत रतनपुर वार्ड नंबर 03 से प्रिन्स कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधी भागने मे सफल रहा ।

मछली व्यवसायी से नगदी और मोबाइल लूटने वाले को पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार मछली व्यवसायी से नगदी और मोबाइल लूटने वाले को पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.