मुरलीगंज पुलिस ने किया लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 91 से निकलने वाली भलनी रतनपट्टी सड़क में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि युवक की पहचान कोल्हायपट्टी निवासी सूरज कुमार, पिता दामोदर यादव के रूप में किया गया है। वहीं एक युवक जो उजले रंग की अपाचे पर पीछे बैठा हुआ था, अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. उसका नाम पारस कुमार पिता अभय कुमार घर रघुनाथपुर बताया गया है. 

गिरफ्तार युवक सूरज कुमार युवक के पास से 10 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल तथा अलग अलग कंपनी का सिम और एक अपाचे बाइक बरामद किया गया है। बताया कि पिछले माह एक फाइनेंस कर्मी के साथ लूटकांड की घटना हुई थी जिसमें इस युवक की संलिप्तता पाई गई है। इनके पास से फाइनेंस कंपनी का कुछ डाक्यूमेंट्स पाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

मुरलीगंज पुलिस ने किया लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार मुरलीगंज पुलिस ने किया लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.