इस बावत गुरुवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ए• एस• पी• प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि बुधवार को सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शहर के पश्चिमी बाइपास के मधेपुरा कालेज से पहले उत्तर जाने वाली सड़क आनन्द बिहार वार्ड नंबर 02 स्थित अजय यादव के घर पर 5-6 अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने योजना बना रहे हैं ।
सूचना पर सादे लिबास मे पुलिस ने स्थल का रेकी और मामला सत्य दिखा । थानाध्यक्ष ने तत्काल एसपी संदीप सिंह को सूचना दी । एसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते ए•एस •पी• के नेतृत्व मे एक टीम गठित किया. टीम में सदर थानाध्यक्ष, पु•अ•नि प्रमोद कुमार, पी•टी•सी•विश्वनाथ प्रसाद, सिपाही सोमू कुमार ,सिपुल कुमार, संजीत कुमार, चन्दन कुमार, सतीश कुमार को शामिल किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते सूचना स्थल की घेराबंदी करते अजय यादव के घर छापामारी तो अपराधी पुलिस को देखते भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चार बदमाश को घड़दबोच लिया जबकि एक भागने में सफल रहा ।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाशी ली तो दो देशी कट्टा , 2 गोली, एक धारदार चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तार अपराधी की बुघमा वार्ड नंबर 6 के वालाजी कुमार, इनरवा वार्ड नंबर 8 के अविनाश कुमार, भर्राही थाना क्षेत्र के घुरगांव वार्ड नंबर 04 के राजेश कुमार, घैलाढ़ वार्ड नंबर 02 नीतीश कुमार के रूप में पहचान हुई ।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में बताया वे लोग हथियार का भय दिखाकर कर लूट पाट करते हैं । उन्होनें हाल के दिनों में घटित घटना में संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधी में वालाजी कुमार सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम दिया था. सूचना मिलने पर सहरसा एसडीपीओ निवास कुमार के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम आयी है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज करते चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी घटना को विफल कर दिया। गिरफ्तार अपराधी एक संगठित गिरोह का संचालन करता है. गिरोह मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले में अपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देते थे. घटना के बाद इस जिले से उस जिले मे फरार हो जाता था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एएसपी के अलावे एसडीपीओ सहरसा निवास कुमार, सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments: