बताया गया कि कुमारखंड थाने में मृतक केशर के मां व श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड एक निवासी रविना खातुन के आवेदन पर 15 नामजद लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक की मां रविना खातुन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पुत्र कोशर (30 वर्ष) साईकिल से कोरियापट्टी मेला देखने जा रहा था। रास्ते में विशनपुर स्थित मंदिर के समीप मेन रोड पर नयन कुमार के पैर में ठोकर लग गया। इसी बात पर आलोक कुमार और नयन कुमार दोनों मिलकर केशर के साथ मारपीट करने लगे। हल्ला होने पर रबेन कुमार, दिलीप कुमार, ब्रजेश यादव, अवधेश कुमार, सागर कुमार समेत 15 नामजद लोग मारपीट करने लगे। पिटाई के कारण मो कोशर बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया। इसके बाद ब्रजेश यादव दिलीप यादव, सुमन कुमार, आलोक कुमार आदि मो कोशर को गला के उपर और नीचे बांस देकर गला दबाकर हत्या कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर बाजार वार्ड 6 निवासी डोमनी देवी के आवेदन पर भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।थाने में दर्ज प्राथमिकी में डोमनी देवी ने आरोप लगाते हुए कही है कि गत 12 अक्टूबर को दिन में विशनपुर स्थित एसएच 91 के बगल में स्थित भगवती मंदिर में पूजा-पाठ कर रही थी। मेरा पुत्र सुमित कुमार (16 वर्ष) मेरे साथ में ही था। इसी दौरान मेरे गांव के ही नयन राज और अनुपम कुमार के द्वारा हल्ला किया कि मेरा बाइक बदमाश छीन रहा है। हल्ला सुनकर मेरा पुत्र सुमित कुमार बचाने के लिए हल्ला करते हुए दौड़ा तो देखा कि एक बिना नम्बर के काला रंग का अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधी हथियार का भय दिखाकर भागने और चुप रहने के लिए कहा। इसी दौरान बाइक सवार एक अपराधी बाइक पर से उतरकर एक अपराधी नीचे उतकर मेरे पुत्र सुमित के पास आया और जान से मारने की नियत से गोली चला दिया। गोली सुमित के दायां हथेली पर लगा। इसके बाद अपराधी बाइक लूटना छोड़कर बाइक सवार दो अज्ञात अपराध कर्मी भाग गया। परिजनों द्वारा मेरे पुत्र को इलाज के लिए असल लाया गया. गोली चलाने वाले अपराधी को ग्रामीणों की भीड़ खदेड़ कर पकड़ लिया। पकराए आरोपी की पहचान मो कोशर के रूप में हुई। भीड़ के द्वारा पिटाई के दौरान मो कोशर की मौत हो गई। भीड़ के द्वारा पकडाए अपराधकर्मी की पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष स्नेह सेतु ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: