मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा विजय घाट मुख्य मार्ग एस एस 58 एचपी पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे में टेंपू चालक समेत एक 4 वर्षीया बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि अरजपुर पश्चिमी पंचायत के गरैया टोला निवासी लूचो साह की पत्नी वो 4 वर्षीय पुत्री चौसा दुर्गा मेला देखने गरैया विजय घाट मुख्य मार्ग एस एच 58 से टेंपो पर सवार होकर चौसा आ रही थी कि चौसा एच पी पेट्रोल पम्प के पास किसी जानवर को बचाने में टेंपू चालक द्वारा ब्रेक मारा गया। जिससे टेंपू अनियंत्रण हो कर पलट गई और टेंपू चालक राजकिशोर साह वो लुचो साह की पुत्री रानी कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मृतक चालक लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड न 2 निवासी जनार्दन साह का पुत्र राजकिशोर साह बताया गया। वहीं लुचों साह की पत्नी भारती देवी को ग्रामीण की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निर्मल कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया तथा अनुसंधान में जुट गई है।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
सड़क हादसे में टेंपू चालक समेत एक 4 वर्षीया बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2024
Rating:
No comments: