मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कुश्ती दंगल दिन प्रतिदिन खत्म होने के कगार पर है। इस खेल को जीवित रखने की जरूरत है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के द्वारा यहां पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है। ताकि इस इलाके के पहलवानों को इससे प्रेरणा मिले और अपनी भागीदारी दे सके। महिला एवं पुरुष पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए सांसद ने हार-जीत को दर किनार कर हमेशा सफलता के लिए प्रयासरत रहने की सलाह दी। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इसबार महोत्सव में दो सौ से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महिला पुरुष पहलवान कुश्ती के दंगल में भाग लेने आए हैं।कुश्ती की शुरुआत दिल्ली के पहलवान अंकित और उतराखंड के पहलवान रवि के बीच हुआ दोनों पहलवान अपने-अपने दांव पेंच से एक दूसरे को पटखनी देने का प्रयास करते दिखे।परनूतु दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। दिल्ली की बेटी धेसू और हरियाणा की पहलवान राधिका के बीच हुई कुश्ती में दिल्ली की धेसू ने हरियाणा की पहलवान राधिका को पटखनी दिया।हरियाणा की महिला पहलवान मुस्कान ने उत्तराखंड के कोमल को पराजित क दिया। वहीं उतराखंड के पहलवान वंश ने दिल्ली के पहलवान निखिल को पटकनी दिया। जबकि हिमांचल के पहलवान अनिल ने उतराखंड के पहलवान विवेक को पराजित कर दिया।वहीं यूपी गोरखपुर के पहलवान सुनील को मुरादाबाद के पहलवान अमन ने अपने दांवपेच से पराजित कर दिया।
मौके पर पुरुष पहलवान विजेता एवं उप विजेता को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह तो महिला पहलवान के विजेता एवं उप विजेता को पिपरा के प्रमुख ने प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। रेफरी कोच की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय रेफरी बिक्रम कुमार ने निभाया । मौके पर हजारों महिला पुरुष युवा दर्शकों की भीड़ कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद लेते दिखे। इस दौरान उद्घोषक कृष्ण कुमार एवं मेला आयोजन समिति सचिव सह संयोजक विनोद कुमार, अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, सुशील कुमार यादव ,मनोज यादव, दुखमोचन यादव,अरविंद कुमार यादव, गुड्डू यादव, मुकेश यादव, राजीव बबलू ,अनिरुद्ध प्रसाद यादव , मंटू सिंह, नवीन कुमार पिट्टू, तेज नारायण यादव, गौरव कुमार, रणधीर कुमार, सुशील यादव, कुंदन कुमार, पंकज कुमार समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/
No comments: