इस वाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष स्नेह सेतु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के करुवैली वार्ड 14 निवासी रंधीर कुमार इस्टाग्राम ग्राम प्लेटफार्म पर विभिन्न तरह के 4-5 हथियार का प्रदर्शन किया है। ये लोगों के बीच दहशत फैलाने एंव हथियार का तस्करी करने के लिए हाथ में हथियार लेकर सार्वजनिक स्थल पर भी प्रदर्शन करता है। सूचना मिलते ही दरोगा गणेश पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम शुक्रवार मंगलवार को थाना क्षेत्र के करुवैली वार्ड 14 में छापेमारी किया।
छापेमारी के दौरान राजा यादव उर्फ राजा हीरो गिरोह के सदस्य रंधीर कुमार को एक एंड्रायड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से जप्त मोबाइल के फोटो गैलरी खोलने पर सोशल मिडिया पर डाले गए सभी फोटो पाए गए । उन्होंने बताया कि दरोगा गणेश पासवान के आवेदन पर गिरफ्तार आरोपित रंधीर कुमार के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के रहटा वार्ड 2 में छापेमारी कर शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे कुर्की जप्त वारंटी विजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना क्षेत्र विशनपुर कोड़लााही में पुलिस फोर्स छापेमारी कर एससी/एसटी मामले के फरार चल रहे वारंटी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि थाना क्षेत्र के रौता में पुलिस छापेमारी कर विधुत उर्जा चोरी करने के फरार चल रहे वारंटी बिजेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस थाना क्षेत्र के करुवैली वार्ड 16 में पुलिस छापामारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी पांच आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: