व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम आयोजित

व्यवहार न्यायालय मधेपुरा परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले "स्वच्छता ही सेवा" एक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर न्यायालय परिसर में झाड़ू लगाकर सबों ने साफ सफाई किया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों ने साफ़-सफाई के महत्त्व को समझाते हुए स्वच्छता का सन्देश दिया.

मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास मिश्रा, अपर मुख्य न्यायाधीश शंभू दास, विधिक सेवा प्राधिकार

के सचिव योगेश मिश्रा, अधिवक्ता संघ के प्रधान सचिव सदानंद यादव, अधिवक्ता विजय यादव, चंदेश्वरी प्रसाद चंदन, पंकज कुमार, ऋषिकेश कुमार, विपिन कुमार, अर्जुन कुमार, राजा विभूति, गजेंद्र यादव, निर्मल कुमार, न्यायालय के कर्मचारी आनंद श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, शिव प्रकाश चन्द्र, श्याम सुंदर सिंह, रणजीत सिंह, पंकज सिंह, राय राहुल कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार, प्रशांत कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार के राजकुमार पासवान, पीएलवी शंकर कुमार, अमरसन कुमार, गौतम कुमार कंचन कुमार रविंद्र कुमार आदि ने "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में हिस्सा लिया

व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम आयोजित व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.