मृतक बच्ची की पहचान रतवारा पंचायत के मुरौत शिव मंदिर टोला निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई. वहीं मौत की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा होने लगी.
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी, आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वही रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाम शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि जल्द ही पीड़ित परिवार जनों को मुहैया कर दी जायेगी ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2024
Rating:

No comments: