जहां सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों एवं अपराधियों के कब्जे में है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को प्रशासन का एवं भ्रष्ट अधिकारियों की शासन का कोई डर नहीं रह गया है । भाकपा नेता ने कहा कि अंचल से सचिवालय तक लूट मची है, सरकार की सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. इतना ही नहीं, सरकारी कार्यालय इन दिनों दलालों के जेब में चल रहा है l उन्होंने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम हो या मनरेगा या फिर अभियान बसेरा वन एवं टू सब ढाक के तीन पात साबित हो रहा है।
आक्रोशित भाकपा नेता ने सूबे प्रीपेड मीटर लगाना बिजली उपभोक्ताओं को खून चूसने की कार्रवाई बताया। भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी भूमिहीन दलित, आदिवासी एवं गरीब कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि दशकों पहले जल और जंगल तोड़कर आदिवासियों द्वारा जोत आबाद रहे जमीन का अभी तक पट्टा नहीं मिला, बास की जमीन का पर्चा नहीं मिला, बेघरों को घर नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पंचायत वार सर्वेक्षण करा कर सभी भूमिहीनों को बास गीत पर्चा, आदिवासियों को जमीन का पट्टा एवं बेघर को पक्का मकान दे सरकार, इन तमाम 11 सूत्री मांग को लेकर हमारा प्रदर्शन है. अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आने वाले समय में आंदोलन और उग्र व तेज होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी।
कार्यक्रम की अगुवाई जहां भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर कर रहे थे, वहीं इस मौके पर जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, वरीय नेता रमन कुमार, शैलेंद्र कुमार, उमाकांत सिंह, दिलीप किस्कू, रामदेव सिंह, मुकुंद प्रसाद यादव, प्रोफेसर ललन मंडल, मोहम्मद जहांगीर, दिलीप पटेल, रमेश शर्मा आदि नेता शामिल थे.
No comments: