चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए BNMU की टीम को कुलपति झंडा दिखाकर किया रवाना

राजभवन सचिवालय, पटना द्वारा आगामी 15 से 20 अक्टूबर 2024 तक आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष) के लिए बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम को कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा ने सोमवार को झंडा दिखाकर रवाना  किया। उन्होंने टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस बात को दोहराया कि जो खिलाड़ी पदक जीत कर लाएंगे उनको विश्वविद्यालय में नौकरी दी जाएगी।

प्रतियोगिता का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग़ में होगा। टीम सोमवार रात्रि में जनहित एक्सप्रेस से पटना रवाना हुई। सभी टीम के आवासन की व्यवस्था मौलाना मजरूल हक अरबी एंड फारसी विश्वविद्यालय परिसर में की गयी है। बुधवार, 16 अक्टूबर को दोनों टीम को सुबह 9:00 बजे पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग, पटना में रिपोर्ट करना है। 

महिला टीम का मैनेजर डॉ.वीणा कुमारी तथा कोच पूजा कुमारी को बनाया गया है। जबकि पुरुष टीम का मैनेजर रेवती रमन झा तथा कोच जयंत कुमार को बनाया गया है।

महिला टीम

शिप्रा भारती (कप्तान), अभिलाषा कुमारी, मनीषा कुमारी, अन्नु कुमारी, शहजादी खातून, रिया कुमारी, अनमोल कुमारी, रीमा कुमारी, माला कुमारी, रेशु सिंह, चाँदनी कुमारी और मौसम कुमारी 

पुरुष टीम

हिमांशु कुमार (कप्तान), मिट्ठू कुमार, रुपेश कुमार, धीरज कुमार, पप्पू कुमार, नवीन कुमार, कार्तिक कुमार, शुभम कुमार, भूपेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, अमन कुमार और अंकित आनंद।

टीम को पटना विदा करने के अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) बिपिन कुमार राय, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा, निदेशक, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् डॉ.(मो.) अबुल फज़ल, संयुक्त सचिव, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् डॉ. जैनेन्द्र कुमार, सेवानिवृत पीटीआई रामकृष्ण यादव और पीटीआई राकेश कुमार भी मौजूद थे।

चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए BNMU की टीम को कुलपति झंडा दिखाकर किया रवाना चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए BNMU की टीम को कुलपति झंडा दिखाकर किया रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.