स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों द्वारा उन्हें गंभीर हालत में दिन के 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉ मुकेश पांडे द्वारा सभी की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार किया गया एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
परिजन बच्चों को जहर पिलाने एवं खुद जहर पीने के मामले में कुछ नहीं जानकारी दे पा रही थी, वहीं मामले में ग्रामीण द्वारा दबी जुबान से यह कहा जा रहा है कि महिला के अवैध संबंधों को लेकर तकरार होती थी.
मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में मौजूद डॉ मुकेश पांडे ने बताया कि पत्नी ने अपने चार बच्चों को भी जहर पिला दिया और खुद भी जहर पी ली. स्थिति गंभीर होने के कारण सभी को बेहतर चिकित्सा के लिए भेजा गया.

No comments: