बी एन एम यू मधेपुरा के उत्तरी परिसर एवं पश्चिमी परिसर पीजी सेंटर के शोधार्थियों ममता, अंशु और मणि प्रिया और विद्यार्थी पार्वती ने यूजीसी नेट परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नेट पास किया और विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है।
अंशु और ममता डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप के पर्यवेक्षण में शोधरत हैं जबकि मणि प्रिया डॉ. कुमारी सीमा के पर्यवेक्षण में शोधरत हैं। पार्वती ने हिंदी से पीजी करने के बाद ही नेट क्वालिफाई किया है l अब उनको पीएचडी के एडमिशन में छूट भी मिलेगी।
हिंदी विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की कामयाबी के लिए हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनोद मोहन जायसवाल, पीजी सेंटर के अध्यक्ष लाला प्रवीण कुमार सिन्हा सहित अन्य शिक्षकों डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. रश्मि, डॉ. जैनेन्द्र, डॉ. अणिमा ने सफल विद्यार्थियों और शोधार्थियों को बधाई दी है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 20, 2024
Rating:

No comments: