इसमें शामिल नर्स, डीपीएम, आंतरिक जांच कमिटी की सदस्य गुड्डी देवी तथा सिविल सर्जन से बाड़ी-बाड़ी से मुलाकात व बात कर घटनाक्रम का विस्तृत जानकारी प्राप्त किया ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संजीव कुमार जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता ने सिविल सर्जन से दो टूक कहा कि इस तरह की घटना अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की साख को नेस्तनाबूद करता है। मधेपुरा की बदनामी होती है। पूरे प्रकरण के अवलोकन से कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं इसलिए यथाशीघ्र इस संगीन घटनाक्रम का निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर नजीर पेश करने की आवश्यकता है। तभी अस्पताल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन की साख बचेगी। मामले में आंतरिक जाँच कमिटी सही जाँच कर निर्णय दे. मामले में जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है, यदि दोनों दोषी हों तो दोनों का स्थानान्तरण कीजिए.पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो युवा राष्ट्रीय जनता दल बड़े जन आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधि मंडल में मंजेश यादव प्रखंड अध्यक्ष, प्रेम प्रकाश नगर अध्यक्ष, राकेश यादव प्रखंड प्रधान महासचिव, नितेश कुमार प्रखंड उपाध्यक्ष, युवा नेता अमित कुमार,छात्र नेता विक्रम कुमार, बाबुल कुमार आदि शामिल थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2024
Rating:


No comments: