5000 मी पुरुष वर्ग में आरएम कॉलेज सहरसा के अनमोल कुमार ने पहला, बीएस कॉलेज सुपौल के मोहम्मद मंजूर ने दूसरा और मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के अमित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मी दौड़ में पुरुष वर्ग में सबसे कम समय में आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के संजीव कुमार ने पहला, यूवीके कॉलेज, कड़ामा के नीतीश कुमार ने दूसरा और आरपीएम कॉलेज मधेपुरा के रूपेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं महिला वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विगत वर्ष की चैंपियन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने पहला पीएस कॉलेज, मधेपुरा की कल्पना कुमारी ने दूसरा और सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज, सहरसा की अंजन कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में आरपीएम कॉलेज के रूपेश कुमार ने पहला, आरएम कॉलेज सहरसा के बबलू कुमार ने दूसरा और आरएम कॉलेज, सहरसा के सुजीत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मी महिला वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की निशा कुमारी ने पहला, टीपी कॉलेज मधेपुरा की मुनचुन कुमारी ने दूसरा और पीएस कॉलेज की माला कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
400 x 100 पुरुष वर्ग में बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा ने पहला, पीएस कॉलेज, मधेपुरा ने दूसरा और आर एम कॉलेज, सहरसा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4 x100 रिले महिला वर्ग में एकमात्र पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
वॉकिंग में यूवीके कॉलेज, कड़ामा के सोमनाथ कुमार अकेला ने पहला स्थान प्राप्त किया । चक्का प्रक्षेपण पुरुष वर्ग में बीएसएस कॉलेज, सुपौल के रोहन कुमार राई ने पहला, बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़, मधेपुरा के गौरव कुमार ने दूसरा और सर्वनरायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज, सहरसा के आनंद कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक महिला वर्ग में पीएस कॉलेज, मधेपुरा की मनीषा कुमारी ने पहला, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने दूसरा और सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज, सहरसा की अंजन कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ट्रिपल जम्प के पुरुष वर्ग में खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के गौरव कुमार ने पहला, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के सुरेश कुमार ने दूसरा और आरएम कॉलेज सहरसा के अमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंतिम दिन 8 अक्टूबर को 10000 मी, 400 मीटर और 100 मी का फाइनल दौड़ और लंबी कूद प्रतियोगिता होगी। अंत में दिन के तीन बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो. अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र मौजूद रहेंगे।
प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में दिलीप कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रेम कुमार, बालकृष्ण कुमार मौजूद रहे। विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य रेवती रमन झा, प्रिय रंजन कुमार और राकेश कुमार इंटर यूनिवर्सिटी हेतु खिलाड़ियों के चयन में सक्रिय रहे।
इस आयोजन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार, खेल गुरु श्री संत कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ राजीव जोशी, डॉ राजेश कुमार अनुपम, अजय अंकोला, मुकेश मिलन, रविंद्र कुमार, छोटेलाल, अमन कुमार एवं सभी कॉलेजों के पीटीआई भानु, कुमार, रत्नाकर भारती, नंदन भारती इत्यादि उपस्थित थे।

No comments: