कुछ ही घंटे में अपहृत बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते घटना के कुछ घंटे में एक अपहरण कांड का खुलासा करते हुए  अपहृत को बरामद करते, दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया । घटना 3 सितम्बर की बताई जाती है।

बुधवार को सदर थाना परिसर मे एएसपी प्रवेन्द्र भारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी।

उन्होने बताया कि मंगलवार को धैलाढ़ ओपी के राम नगर वार्ड नंबर 13 निवासी अपहृत के पिता परमेश्वरी शर्मा ने आवेदन देकर कहा के मेरे पुत्र हीरा लाल कुमार का अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है, जिसे छोड़ने के लिए अपहृत पुत्र के मोबाइल से दूसरे पुत्र के  मोबाइल नम्बर पर फोन कर  रूपये की मांग किया जा  रहा है। सदर थानाध्यक्ष ने तत्काल मामले को थाना कांड स• 1025 /24 03॰09॰ 24 धारा 140 (1) बी• एन• एस •दर्ज किया गया ।

उन्होने बताया कि तत्काल घटना की जानकारी एसपी को दी गई । एसपी ने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. टीम मे सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार, पुअनि अमित कुमार राय, पुअनि इंद्रजीत ताॅती, तकनीक शाखा और अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम ने घटना का अध्ययन और वैज्ञानिक अनुसंधान विश्लेषण और तकनीक आधार अपहृत हीरा लाल कुमार को सकुशल बरामद करते हुए घटना मे संलिप्त अपराधकर्मी रौशन कुमार और शिवम कुमार  को गिरफ्तार कर लिया । 

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी से पूछताछ और अनुसंधान के क्रम में पता चला कि यह लोग फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट का काम करते थे और फाइनेंस वाले वाहन को पकड़कर यार्ड मे जमा कर देते हैं तथा वाहन मालिक को बंधक बनाकर उनके परिजनो से पैसा वसूल कर वाहन को छोड़ते है।

उन्होने बताया गिरफ्तार अपराधकर्मी की सदर थाना क्षेत्र के आनन्द विहार वार्ड नंबर 03 निवासी अमरेन्द्र कुमार गुप्ता  के पुत्र रौशन कुमार और अशोक कुमार यादव के पुत्र शिवम कुमार के रूप मे पहचान हुई  है। उन्होने कहा कि घटना मे प्रयुक्त मोबाइल को बरामद किया गया ।

उन्होने कहा कि मधेपुरा पुलिस का अपराध के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस अभियान जारी है।

कुछ ही घंटे में अपहृत बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार कुछ ही घंटे में अपहृत बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.