घटना को लेकर थाना में पदस्थापित पु स अ नि राम उदय सिंह ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 7:32 बजे संध्या में मोबाइल नंबर 6203099092 से डायल 112 के टैब पर कॉल आया और अपना नाम प्रमोद कुमार बताते हुए कहा कि मेरा मोबाइल बागबियानी पुल पर अर्जुन ऋषिदेव और अनिल ऋषिदेव के द्वारा छीन लिया गया है. मिली सूचना पर 8 बजे रात्रि में बगबियानी पुल पर पहुंचे तो वहां प्रमोद कुमार मिले और बताया कि इसी पुल पर मेरा मोबाइल छीन लिया गया है. मोबाइल छीनने वाले व्यक्ति अनिल ऋषिदेव और अर्जुन ऋषिदेव का घर पास में ही है. तब जाकर सूचना के सत्यापन के लिए अर्जुन ऋषिदेव के घर पहुंच कर अर्जुन ऋषिदेव से पूछताछ कर ही रहे थे तब तक में अनिल ऋषिदेव भी आ गए और दोनों मिलकर जोर जोर से हल्ला करते हुए उग्र हो गए. जोर जोर से हल्ला करने पर 40/50 के संख्या में महिला पुरुष हरबे हथियार लाठी डंडा, बांस, लोहे का रॉड एवं तलवार लेकर आ गए और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे, जिसका हम वीडियो बनाने लगे. जैसे ही कुछ वीडियो बनाए उसके बाद वे लोग बोलने लगे वीडियो बना रहा है इतना मारो कि इस मोहल्ले में कभी पुलिस नही आए और कभी वीडियो नही बनाए. इसके बाद मेरा मोबाइल छीन लिया एवं बिना सोचे समझे अंधाधुंध लाठी डंडा से जान मारने के नीयत से प्रहार करने लगे. इतना मारा कि हम नीचे गिर गए और बोलते रह गए की मुझे छोड़ दीजिए, तब भी वे लोग नहीं छोड़े. जान बचाने की लिए आए पुलिस बल राम भजन सरदार के साथ भी उक्त लोगो के द्वारा मारपीट कर हथियार छीनने का प्रयास करने लगे तो सिपाही किसी तरह हथियार बचा कर भाग पाए. इस दौरान वो लोग बोल रहे थे कि पुलिस को गोली मार दो. अगर इस मोहल्ला में पुलिस आएगी तो जान से मार देंगे. किसी तरह घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष रोशन कुमार को देने पर थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मुझे उपचार के लिए उठाकर लाए.
इस बाबत थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि डायल 112 के कॉल पर पुलिस पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे. जांच के दौरान 40/50 महिला पुरुष के द्वारा पुलिस पदाधिकारी और जवान पर हमला कर दोनों को जख्मी कर दिया गया है. उक्त मामला में तत्काल चार को गिरफ्तार किया गया है. घायल पुलिस पदाधिकारी के आवेदन पर 17 नामजद और 20-30अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए चार गिरफ्तार देवो ऋषिदेव, दुलारचंद ऋषिदेव, पवन ऋषिदेव और प्रकाश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
No comments: