नागरिक मंच के महासचिव डा• अनिल अनल जानकारी देते कहा कि कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सफेद हाथी बन गया जहां ईलाज के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है, अस्पताल में सरकार की घोषणा है समुचित चिकित्सा व्यवस्था हो रही है. सच है कि यह अस्पताल सिर्फ रेफर अस्पताल बन गया है. रोगी को टेस्ट बाहर से कराना पड़ता है, रोगी के लिए कोई सुविधा नही है ।अस्पताल दलाल का अड्डा बन गया ।
उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज की तमाम खामियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया लेकिन आज तक व्यवस्था जस के तस बनी है। इसी सारे मुद्दे के खिलाफ आक्रोश मार्च व धरना प्रदर्शन को मजबूर हुऐ हैं । उन्होने आम लोगों से आह्वान किया प्रदर्शन मे शामिल हो ताकि सबको बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
No comments: