शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने 21 शिक्षकों को घर जाकर किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर से कसबे तक छात्र- छात्राओ में भारी उत्साह दिखा । स्कूल, कॉलेज कोचिंग सेन्टरो में शिक्षक के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया । छात्र छात्राओं ने शिक्षक के सम्मान मे केक काटा तो कहीं छात्रों ने शिक्षक को पाग और शाल तो कहीं फोटो तो कहीं बुके देकर सम्मानित किया। शिक्षक सम्मान समारोह दिन भर चलता रहा।

इसी कड़ी में लायंस क्लब शहर के विभिन्न क्षेत्र में ख्याति प्राप्त ढ़ेड दर्जन से अधिक सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षक शिक्षिका को उनके घर जाकर  सम्मानित किया । सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिका मे प्रो • अरूण कुमार, नमिता कुमारी, प्रो• नरेश कुमार, प्रो• अशोक कुमार, प्रो •राधा कुमारी, राजेश कुमार, चन्द्रिका यादव, अंशुमाली, प्रो.निजामुद्दीन, उद्धालक धोष, प्रो• प्रदीप झा, प्रो• राखी भारती सहित 21 शिक्षक शामिल थे ।

अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण मे शिक्षकों की भूमिका अहम है। शिक्षक एक पेशा नहीं बल्कि मिशन है। शिक्षक केवल ज्ञान प्रसार नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के विकास का भी माध्यम हैं। शिक्षक का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान रहा है।

सम्मानित करने वाले लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव डा• संजय कुमार, जोनल चेयरपर्सन चन्द्रशेखर, इन्द्रनील धोष, विकास सर्राफ, आनन्द कुमार, डा• राजकिशोर सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने 21 शिक्षकों को घर जाकर किया सम्मानित  शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने 21 शिक्षकों को घर जाकर किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.