सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई। शिक्षक दिवस के मौके पर किरण कोचिंग सेंटर परमानपुर में परमानंदपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव  विधालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र के समीप केक काटकर बच्चों के बीच वितरित कराया। 

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। बिना गुरु का ज्ञान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षक को ही दिया जाता है। माता-पिता के बाद शिक्षक का ही दर्जा सबसे उपर जाता है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के कैरियर बनाने में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि होती है। शिक्षक से बिना गुर लिए ही कोई भी छात्र किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकते। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु को उपहार स्वरूप कलम व पुष्प प्रदान कर उनसे आशीष प्राप्त किया। वहीं शिक्षक भी अपने छात्रों को इस उत्सवी पर्व के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कई अहम जानकारियां दी।

सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.