इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। बिना गुरु का ज्ञान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षक को ही दिया जाता है। माता-पिता के बाद शिक्षक का ही दर्जा सबसे उपर जाता है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के कैरियर बनाने में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि होती है। शिक्षक से बिना गुर लिए ही कोई भी छात्र किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकते। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु को उपहार स्वरूप कलम व पुष्प प्रदान कर उनसे आशीष प्राप्त किया। वहीं शिक्षक भी अपने छात्रों को इस उत्सवी पर्व के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कई अहम जानकारियां दी।
No comments: