मधेपुरा/ एसटीएफ और मधेपुरा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी सोनू उर्फ बिजली यादव को एक मुठभेड में घायल के बाद गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधी से हथियार व कारतूस बरामद किया गया है ।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। जारी विज्ञप्ति में कहा कि गिरफ्तार अपराधी जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के विषवाड़ी वार्ड नंबर 4 के स्व• महेश्वर यादव के पुत्र बिजली यादव से गुरूवार को एसटीएफ और जिला पुलिस के बीच मुठभेड में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ मधेपुरा और सहरसा जिले के विभिन्न थाना में आठ अपराधिक मामला दर्ज हैं, जिसमे वह हत्या रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामला का फरारी आरोपी है। गिरफ्तार अपराधी और उनके गुर्गे ने इस अगस्त माह 2024 मे मिंटू कुमार विषवाड़ी का, 2021 में मिंटू कुमार के पिता श्याम लाल राम को गोली मार कर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया था । इसके बाद इस पर एक लाख का ईनाम घोषित किया ।
बिजली यादव तीन लाख के ईनामी जागेशवर यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य था और लम्बे समय से मधेपुरा पुलिस और एसटीएफ के रडार पर था. मधेपुरा पुलिस बिजली यादव की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार छापामारी कर रही थी लेकिन लम्बे समय से फरार चल रहा था. आखिरकार एसटीएफ और जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा। मुठभेड के बाद गिरफ्तार अपराधी के साथ से एक पिस्टल, 3 देशी कट्टा, 11 कारतूस, दो खोखा और 2 मोबाइल बरामद किया गया है ।
No comments: