हॉली क्रॉस विद्यालय में शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए शिक्षक

डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 137 वें जन्मदिवस, 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा में अत्यंत श्रद्वापूर्वक, शालीनता व हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर प्रसिद्व दार्शनिक, शिक्षाविद् राधाकृष्णन तथा उनके दर्शन, आदर्शों को याद किया। 

विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने छात्रों की भूमिका में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा का आयोजन किया। विद्यालय के सचिव श्री गजेन्द्र कुमार तथा विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया तथा डा॰ राधाकृष्ण के प्रतिभा पर माल्यार्पण कर नमन किया। दशम वर्ग के छात्र शिक्षक व शिक्षिका की भूमिका का निर्वहन कर शिक्षकों के आदर्शों को जीया। दशवीं की छात्रा छायांगी प्राचार्य तथा दशम् वर्ग के छात्र सम्भव कष्यप ने उपप्राचार्य का दायित्व निभाया। पलक, आयुषी, आयुषी कृष्णा, साम्भवी, साधना पूजा, मनीषा, शिवम्, रविशंकर, हिमांशु, श्रेयांश आदि ने शिक्षकों के रूप मे वर्ग संचालन किया। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सचिव तथा प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को कलम व उपहार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने इस अवसर पर विद्यालय के सबसे पुराने (स्थापना से) अबतक सेवा देने वाले शिक्षकों विजय कुमार, राजीव कुमार सिंह तथा अंजली गांगुली के अमूल्य योगदान की प्रशंसा की तथा सभी शिक्षकों को छात्र-छात्राओं तथा समाज निर्माण में निष्ठा व ईमानदारी के साथ सतत् लगे रहने हेतु उत्साहित किया। 

विद्यालय सचिव ने सभी शिक्षकों को सतत् राष्ट्रनिर्माण, छात्रों के भविष्य निमार्ण में लगे रहने की प्ररेणा दी।  इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने अपने कर्त्तव्यों के लिए प्रतिबद्वता जताई और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

हॉली क्रॉस विद्यालय में शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए शिक्षक हॉली क्रॉस विद्यालय में शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए शिक्षक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.