नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से सोमवार को शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत मौरा झरकाहा गांव के चंपावती मंदिर परिसर व स्कूल के आसपास सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के अध्यक्ष दिब्यांशु कुमार के नेतृत्व में युवाओं में मंदिर परिसर में कचरा को एकत्र कर उसकी सफाई की। साथ ही आसपास के लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया।
नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने बताया कि प्रत्येक गांव में युवा क्लबों एवं माई भारत स्वयंसेवकों के माध्यम से साफ-सफाई अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अभियान का प्रमुख विषय स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है, जो यह संदेश देता है कि स्वच्छता न केवल एक आदत होनी चाहिए बल्कि हमारे संस्कारों और आचरण में भी स्वच्छता का समावेश होना चाहिए। इस अवसर पर कृष्णा कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू, विकास कुमार, विमल कुमार, संतोष कुमार, अंकित समेत अन्य मौजूद थे।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2024
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2024
Rating:

No comments: