दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को सम्पन्न होगा। आफिसर , 17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा के कर्नल बी सत्यनारायण ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के निदेशक डॉ.मो. अबुल फज़ल एवं क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव डा.जैनेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में मधेपुरा महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष सत्य नारायण यादव, सचिव नंद किशोर यादव, महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य सह श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज, मधेपुरा के कुलपति डा.अशोक कुमार, प्रधानाचार्या डा. पूनम यादव, सिण्डीकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार,एवं 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के सूबेदार मेजर मो. रकीब (सेनामेडल) सहित कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी आमंत्रित अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को पाग एवं चादर के साथ साथ पौधा देकर सम्मानित किया गया। युवा कलाकार कृष्ण कुमार ने स्वागत गीत के साथ विश्वविद्यालय का कुलगीत भी प्रस्तुत किया।
कबड्डी मैदान में भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति और मधेपुरा कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मधेपुरा कालेज मधेपुरा को स्थापित कर यहां के प्रबंधन ने न केवल मधेपुरा बल्कि पूरे कोसी अंचल क्षेत्र में शिक्षा का विशेष रूप से अलख जगाया गया।
पहला मैच मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा बनाम यूवीके कॉलेज, कड़ामा के बीच खेला गया, जिसमें यूवीके कॉलेज कड़ामा ने 18-7 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में एमएलटी कॉलेज, सहरसा 37- 1 से वीएनएमभी कॉलेज, साहुगढ़ को पराजित किया।
क्रीड़ा परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल ने कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के व्यवस्थापकों को बधाई दी। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता कर्नल बी सत्यनारायण ने कहा कि कबड्डी चिर काल से विद्यमान खेल है। कबड्डी फूर्ति प्रदान करता है। कबड्डी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों के बीच टीम भावना विकसित होती है। क्रीड़ा परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि खेल के मैदान में अतिथियों से ज्यादा खिलाड़ियों को बोलना चाहिए। खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन से ही विश्वविद्यालय का नाम रौशन होगा।
इस प्रतियोगिता में बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अंतर्गत मधेपुरा कालेज मधेपुरा से महिला /पुरूष, बीएनएमभी कालेज साहूगढ़, मधेपुरा से महिला/पुरूष, यूभीके कालेज कड़ामा, मधेपुरा से महिला/ पुरूष, एम एल टी कालेज सहरसा से महिला/पुरूष,एम एच एम कालेज सोनवर्षा राज, सहरसा से महिला/ पुरूष, हरिहर प्रसाद कालेज निर्मली, सुपौल से पुरूष, पार्वती साइंस कालेज, मधेपुरा से महिला /पुरूष, एसएनएसआरकेएस कालेज, सहरसा से महिला/ पुरूष, के पी कालेज मुरलीगंज, मधेपुरा से पुरूष प्रतिभागी टीमें भाग ले रही हैं ।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. मनोज कुमार झा एवं प्रो. हर्षवर्द्धन ने किया। विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य के रूप में डॉ. शेफालिका शेखर, डॉ. विवेक कुमार और भानु कुमार उपस्थित थे।
प्रतियोगिता समारोह में अन्य लोगों के अलावे कार्यक्रम संयोजक प्रो. सच्चिदानंद सचिव, संयोजक प्रो.मनोज भटनागर, क्रीड़ा पदाधिकारी डा. रत्नाकर भारती, परीक्षा नियंत्रक, प्रो. अभय कुमार, प्रो. विनय कुमार झा, प्रो. कामेश्वर यादव, प्रो.दिनेश प्रसाद, प्रो.राजेश रंजन, प्रो.चन्देश्वरी यादव, प्रो.ब्रजेश मंडल,प्रो.विवेकानंद विवेक, प्रो. अमित कुमार, प्रो.गजेन्द्र यादव,प्रो. सोएब आलम सहित प्रधान लिपिक अरूण कुमार, लिपिक अमल किशोर, रंजीत कुमार, संजय कुमार, गिरिजेश झा, विमलेश कुमार, सौरभ कुमार, पप्पू, मंटु, राजकिशोर इत्यादि सक्रिय रहे।
No comments: