बीएनएमयू में व्याप्त अराजकता के खिलाफ एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण धरना का आयोजन

बीएनएमयू में व्याप्त अराजकता और महिला उत्पीड़न के आरोपी को परीक्षा नियंत्रक बनाए जाने के खिलाफ संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा आज दिनांक - 13-09-2024 को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण विशाल धरना का आयोजन किया गया । धरना में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशैली से आक्रोशित छात्रों ने लगातार नारेबाजी किया । धरना की अध्यक्षता छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल यादव और संचालन एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने किया।  

धरना को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीएनएमयू में अराजकता का  माहौल बना हुआ । बीएनएमयू कुलपति मनुवाद का पोषक है, भ्रष्ट और महिला उत्पीड़न के आरोपी परीक्षा नियंत्रक को संरक्षण देते हैं । उन्होंने कहा कि नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक  महिला उत्पीड़न के आरोपी है, इनपर एक छात्रा ने बदसलूकी, बदतमीजी और गालीगलोज करने का आरोप लगाया । जिसकी जानकारी कुलपति को भी थी इसके बावजूद परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पद के लिय राजभवन के समक्ष अनुसंशा भेजा गया । यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और महिला विरोधी कार्यशैली को दर्शाता है । बीएनएमयू कोसी के वंचित, गरीब, किसान , मजदूर वर्ग के बच्चों के लिय उच्च शिक्षा हासिल करने की एक मात्र उम्मीद है । जिसे तबाह और बर्बाद नही होने दिया जाएगा। बीएनएमयू को मनुवाद और आरएसएस का प्रयोगशाला बनने नही दिया जाएगा।  यह समाजवाद और सामाजिक न्याय की धरती है, इस धरती पर सामाजिक न्याय के हत्या को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे । 

छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि बीएनएमयू कुलपति की कार्यशैली छात्रहित में नहीं है । महिला विरोधी परीक्षा नियंत्रक को संरक्षण देना और राजभवन को गुमराह करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । हमलोग इस मामले को पत्र लिखकर राजभवन को अवगत करवाएंगे। बीएनएमयू प्रशासन की किसी भी प्रकार की तानाशाही का मुकम्मल जवाब दिया जाएगा। 

 एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि बीएनएमयू कुलपति तमाम प्रशासनिक पदों पर खास जाति को दिया जा रहा है । बीएनएमयू में छात्रहित के मुद्दों को नजरंदाज कर लूट - खसोट किया जा रहा है। परिसर में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है लेकिन सीनेट में अरबों का बजट पास हो जाता है । विश्वविद्यालय में बड़ा रैकट चल रहा है । 

एसएफआई जिला सचिव विमल विद्रोही ने कहा की बीएनएमयू कुलपति  आरएसएस के एजेंडा से विश्वविद्यालय को चलाने का प्रयास कर रहे है। जिसे कभी सफल होने नही दिया जाएगा। हमारी मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। 

  छात्र राजद गम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष अमलेश कुमार, पूर्व बीएनएमभी अध्यक्ष विक्रम कुमार, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,जिला सचिव सोनू कुमार, आइसा जिला सचिव पावेल कुमार, आरवाईए जिला संयोजक कृष्णा कुमार, एआईएएफ कोषाध्यक्ष इरसाद आदि ने भी धरना को संबोधित किया । धरना में मुख्य रूप से छात्र राजद के अमन यादव, शिवशंकर कुमार, नीरज कुमार, अंकुश , ज्योतिष, मनीष , सत्यम , साजन, प्रिंस, रौशन, मयंक, अमित, नीतीश, अभिषेक, बिट्टू, राहुल, एनएसयूआई के कृष्णमोहन कुमार, प्रदीप कुमार, रामविलास कुमार, राजेश कुमार, निरंजन कुमार, मंटू यदुवंशी, साजन कुमार, विभाष कुमार विमल, रौसन कुमार, नीतीश कुमार, रविशंकर कुमार, मनीष, कृष्णा एआईएसएफ नेता आफताब , फैयाज, सौरभ कुमार इत्यादि मौजूद थे।

बीएनएमयू में व्याप्त अराजकता के खिलाफ एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण धरना का आयोजन बीएनएमयू में व्याप्त अराजकता के खिलाफ एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण धरना का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.