एसबीआई बैंक मुख्य शाखा परिसर में शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह व अन्य बैंक कर्मियों ने संयुक्त रूप से मृतक अनिता वर्मा के पति सह नोमिनी कुमोद कुमार वर्मा को चेक दिया। इस बावत ब्रांच मैनेजर अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे शाखा में जोरगामा निवासी अनिता वर्मा खाता धारक थी। अनिता वर्मा की किसी कारणवश पिछले दिनों मौत हो गई। बैंक ने पूर्व में ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत खाताधारक का बीमा किया था।
उनके मौत के बाद उनके पति सह नोमिनी कुमोद कुमार वर्मा को दो लाख का चेक दिया गया है। उन्होंने बताया कि खाता धारक ने 436 रुपये प्रतिवर्ष वाला बीमा कराया था। जिसका लाभ उनके परिवार को मिला है। साथ ही कहा कि जिसने भी यह बीमा करवाया है। उनके नॉमिनी में नामित व्यक्ति को सिर्फ मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कराना है। उसके बाद उनके परिवार को कुछ दिनों के भीतर दो लाख की राशि मिल जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। किसी भी ग्राहक को कोई भी समस्या हो तो शाखा में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर बैंक कर्मी चंद्रप्रकाश कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, आलोक कुमार, रजनीश कुमार, संदीप कुमार, बालवीर कुमार मौजूद थे।
No comments: