मालूम हो कि 21 सितम्बर को सदर अस्पताल मे पद स्थापित डा• पवन कुमार अपने ड्यूटी समाप्त कर कार से अपने घर सहरसा लौट रहे थे कि एन•एच•106 मधेपुरा - सहरसा के मिठाई रेल ढाला के पास पहले से घात लागाये एक बाइक सवार अज्ञात अपराधी ने कार यह कहकर रोकवाकर कि वे एक महिला को ठोकर मार कर भागे हैं. डॉक्टर ने जैसे ही कार को रोका तो दूसरा अपराधी आ धमके और हथियार के नोक पर डॉक्टर पवन कुमार को अपने कब्जे में लेकर उनके कार में बैठ गए. इसी बीच दो और बदमाश कार में चढ़ गए और फिर डॉक्टर को अपराधी किसी अज्ञात स्थल पर ले गये जहां उसे कहा कि तुम्हारी हत्या के लिए पांच लाख का सुपारी मिला है. जान बचाना है तो घर वालों से पांच लाख रूपया मंगवाओ.
बाद में अपहरणकर्ता मोबाईल से एकाउंट की जांच की फिर पे फोन के जरिये 1 लाख 70 हजार रूपया, सोने की चेन, मोबाईल और फिरौती की रकम लेकर उन्हें यह कहकर छोड़ा कि अगर घटना की जानकारी लोगों जान से मार देंगे और फरार हो गए । डाक्टर किसी तरह जान बचाकर अपने घर सहरसा चले गए और दूसरे दिन रविवार को सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी सीएस सहित अन्य चिकित्सक पदाधिकारी को दी. फिर घटना को लेकर कौक्टर कुमार ने सदर थाना मे आवेदन देकर जानकारी दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ।
दिन दहाड़े घटित घटना शहर में आग की तरफ फैल गई और पुलिस की सुरक्षा के दावे पर सवाल उठने लगे. घटना को चुनौती मानते हुए एसपी संदीप सिंह ने अनन फानन में एएसपी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमे सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को शामिल करते मामले की जांच शुरू की । तकनीक जांच के आधार पर पुलिस ने घटना मे संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया ।
इस बावत एसपी संदीप सिंह ने जानकारी दी कि 21 सितम्बर को सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार को अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर उनके पे- फोन के द्वारा 1लाख 70 हजार ट्रांसफर कराकर उन्हे छोड़ दिया । घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल तकनीक विश्लेषण ने घटना मे शामिल शहर के वार्ड नंबर 4 के युवक को पी• एच• डी• काॅलनी से पकड़ा । पकड़ाये युवक ने पूछताछ में अपना नाम अनुराग आनन्द (21 वर्ष) पिता आलोक कुमार ग्राम साहुगढ़ बताया । पूछताछ में उसने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया । घटना में संलिप्त अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।
मालूम हो कि फिलहाल गिरफ्तार युवक से रकम या अन्य सामान की बरामदगी नहीं हो पाई है।
No comments: