अर्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य में एक लाख 20 हजार कॉपी का मूल्यांकन कार्य आरंभ

बिहारीगंज (मधेपुरा) : निदेशक राज्य शिक्षा संस्थान शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्  पटना के निर्देश पर बिहारीगंज प्रखंड संसाधन केन्द्र अन्तर्गत 12 संकुल केंन्द्रों पर  पर अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कॉपी की जांच आरंभ कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से 24 सितंबर तक संचालित किया गया था। उसी कॉपी जांच हेतु संकुल स्तरीय केंद्र बनाया गया है। उपरोक्त केन्द्र पर संबंधित विद्यालयों के कॉपी की जांच की जा रही है। संबंधित केंन्द्रों पर तीन-तीन प्रधान परीक्षक तथा सह परीक्षक बनाया गया है, ताकि संबंधित सभी केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

भातुसाह विद्या मंदिर सीआरसीसी के मूल्यांकन निदेशक मनोहर साह ने बताया कि केन्द्र पर 11 हजार बच्चों के कॉपी की जांच की जा रही है। जिसे 01 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके अलावे 3 अक्टूबर तक ईशिक्षाकोश  पर अपलोड किया जाना है। इसके अलावे 5 अक्टूबर तक अभिभावक शिक्षक बैठक कर प्रगति पत्रक वितरण का भी समय निर्धारित कर दिया गया है।

 गौरतलब हो कि पिछले साल की अपेक्षा इसबार नये तरीके से कॉपी मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है।प्रधान परीक्षक अखिलेश कुमार, संजय जायसवाल,अब्दुल रहमान,निधि कुमारी आदि ने बताया कि विषयवार शिक्षकों को कॉपी आवंटित कर जांच करवा जा रहा है। 

जांच के दौरान अंशू कुमारी, जूली कुमारी,रौनक कुमारी, रामनारायण मंडल, दुलारे खांन हीरालाल मंडल, अनवर चांद,इनामुल हक आदि समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

(रिपोर्ट: रानी देवी)

अर्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य में एक लाख 20 हजार कॉपी का मूल्यांकन कार्य आरंभ अर्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य में एक लाख 20 हजार  कॉपी का मूल्यांकन कार्य आरंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.