गर्भवती माताओं की गोदभराई तथा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन

बाल विकास परियोजना, शंकरपुर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 7वीं तारीख को गर्भवती माताओं की गोदभराई किया गया तथा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-10 पर प्रखंड समन्वयक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकओं द्वारा सिवनी कुमारी एवं चंद्रकला कुमारी का गोद भराई किया गया।

इस दौरान सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती  महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नियमित रुप से जाँच करवाने, तीन माह बाद आयरन एवं कैल्सियम की गोली खाने, प्रसव पूर्व तैयारी करने, बच्चे के जन्मदिन के बाद सिर्फ माँ का दूध देने के बारे में  विस्तृत रुप से बताया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि गर्भावस्था, माँ  और बच्चे के जीवन का प्रमुख चरण है। इस अवस्था में उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की देखभाल बहुत जरूरी है। साथ ही सभी गर्भवती माता को नजदीक आंगनबाड़ी केंद्र पर अपना पंजीकरण करवाने अनुरोध किया गया। महिला पर्यवेक्षक, रीता कुमारी ने कहा की गर्भावस्था के दौरान माताओं का टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है।

कार्यक्रम में सेविका संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी, अर्चना, रिन्कू, मंजूवाला, सहाना प्रवीण, के साथ-साथ कई सेविकओं एवं कई लाभुक के अभिभावक मौजूद थे।

गर्भवती माताओं की गोदभराई तथा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन गर्भवती माताओं की गोदभराई तथा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.