कोसी ने किया रौद्र रूप धारण: प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर

सुपौल/ नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी पूरी उफान पर है. शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने रेड अलर्ट कर दिया गया था. रात से ही तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी. शनिवार की सुबह कोसी बराज के तमाम फाटक खोलने की नौबत आ गयी. तटबंध के अंदर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गयी है. सुबह 08 बजकर 30 मिनट तक बराज के तमाम 56 फाटक खोल दिए गए. 05 लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज सुबह तक किया जा चुका है.

तटबंध के भीतर सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद का आदेश

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने तटबंध के अंदर अवस्थित सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

नेपाल में हो रही बारिश, कोसी ने रौद्र रूप किया धारण

गौरतलब है कि नेपाल की बारिश ने बिहार की समस्या को और बढ़ा दी है. कोसी बराज से भारी डिस्चार्ज की आशंका को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम को ही जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने कोसी-सीमांचल के जिलों व भागलपुर के डीएम को अलर्ट जारी करते हुए निर्देश भेजा था. सुपौल में देर रात से ही तटबंधों की चौकसी शुरू कर दी गयी थी.

56 साल का रिकॉर्ड तोड़ने पर आमदा है कोसी

कई वर्षो के बाद भारी बारिश के कारण कोसी नदी ने रौद्र रुप  धारण कर लिया है. कोसी नदी ने पिछले 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ने पर आमदा है. मरौना प्रखंड के तटबंध के अंदर घोघररिया पंचायत के खुखनाहा, अमीन टोला, सिसौनी छिट, पिपरपाती, जोबहा, सदर प्रखंड के बलवा, डुमरिया, मुंगरार, नरहैया आदि इलाके में बाढ़ का पानी घर-घर घुस गया है. कोसी तटबंध के भीतर बसे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए है. सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. तटबंध के भीतर बसे लोगों को आने वाली तबाही से सचेत कर रहे है. लगातार प्रशासन लोगों से अपील कर रहे है कि वो ऊंचे स्थानों पर चले जायें. शुक्रवार की रात से शनिवार की दोपहर तक आबादी वाले इलाकों में कोसी के पानी में करीब 05 फीट की बढ़ोतरी हो चुकी है.

(वि. सं.)

कोसी ने किया रौद्र रूप धारण: प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर कोसी ने किया रौद्र रूप धारण: प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 28, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.